विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार लें: एसडीएम

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। मात्र सरकार की योजनाओं के सहारे होकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का लक्ष्य पूरा नही किया जा सकता इसमे देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका का निर्वहन कर्तव्य की भाँति करना होगा। विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार के सभी अवयवों को ग्रहण करने की आदत डालनी होगी जिससे उनका समग्र विकास हो सके। यह विचार उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने जिला विज्ञान क्लब द्वारा स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रबन्धन पर डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह,जी आई सी प्रधानाचार्य जयकरन यादव एवम रसायनशास्त्री विजय आनन्द बाजपेयी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम में डब्ल्यू सी ए इण्टर कालेज, पायनियर इण्टर कालेज, जी जी आई सी , श्री साईं इण्टर कालेज,जी आई सी, डी ए वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।वित्त एवं लेखाधिकारी शालिनी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये और आयोजन की सराहना की। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक आशीष पाठक ने नॉन बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट के प्रबन्धन के लिए रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल, एवम रिपेयर के 5 आर सूत्र बारे में जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया हम जानबूझकर भी कभी कभी कचरे को ऐसा रूप दे देते हैं जो नॉन बायो डिग्रेडेबल हो जाता है जैसे मटर को छीलने के बाद उसके छिलके को पॉलीथीन में रखकर फेंक देने से जो कचरा डिग्रेडेबल था उसको हम बिना अपघटित होने वाला बना देते हैं। मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन की विधियों का विस्तार से वर्णन करते हुए उन्होंने अलग अलग प्रकार के मेडिकल वेस्ट को निस्तारित करने के तरीके बताए। सन्तुलित आहार के बारे में अत्यन्त रोचक ढंग से विद्यार्थियों से संवाद शैली में चर्चा करते हुए रसायन शास्त्री विजय आनंद बाजपेयी ने सन्तुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट, जल आदि के महत्व को समझाया उन्होंने शुद्ध तथा स्वच्छ जल के संघटन  विषय मे भी जानकारी दी। जिला उद्यान विभाग से आये गणेश शंकर मिश्र ने विभिन्न औषधीय , अधिक ऑक्सीजन देने वाले तथा, मच्छर रोधी पौधों को दिखा कर उनके विषय मे विद्यार्थियों को ज्ञान दिया। जल वायु , मौसम, मॉनसून,चक्रवात एवम प्लेट टेक्टोनिक के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए साई पी जी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश सिंह ने इस समय हो रही वर्षा की प्रक्रिया को भी स्पष्ट किया। किशोर स्वास्थ्य समन्वयक राजीव कुमार ने बालको के लिए दालो, दूध, हरी सब्जियों के महत्व से परिचित कराया जबकि रीता श्रीवास्तव ने बालिकाओ को उनके लिए जरूरी आवश्यक आहार और रोगों के बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, स्लोगन प्रदर्शनी , पेपर तथा मैगजीन में प्रकाशित विज्ञान खबरों की कटिंग से बने कोलाज की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सभी को कार्यक्रम में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए विज्ञान शपथ दिलाई गई।  विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मौर्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ पंकज, डॉ अमित,शिक्षक नलिन श्रीवास्तव, ओंकार नाथ, संध्या श्रीवास्तव, अरविन्द त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, राम जी यादव, सपना चन्द्रा, ज्ञानदास, नमन मेहरोत्रा, रामानंद आदि उपस्थित रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!