मुठभेड़ में सिपाही व अपराधी को लगी गोली दर्जन भर दर्ज है संगीन मुकदमा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

त्रिलोकपुर बाराबंकी। पुलिस के मुताबिक चेकिंग अभियान में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के बांए पैर में गोली लगी जबकि एक फरार हो गया। इस दौरान बदमाशो की फायरिंग में एक दिनेश नामक सिपाही का बांया हाथ भी घायल हो गया दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश पर पशु तस्करी और लूट जैसी गम्भीर धाराओं के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस घायल अपराधी के साथी की तलाश कर रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बाइक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात कुछ बदमाशों के आने और बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना पर जिले की पुलिस सतर्क हो गई थी। इसी क्रम में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अनखा के जंगल में पुलिस ने कॉम्बिंग की उसी दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दिनेश कुमार सिपाही घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी पैर में गोली लगी। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान मेराज पुत्र कैंचा निवासी सतरिक के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ पशु तस्करी और लूट जैसे कई गम्भीर धाराओं के करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!