जेल में आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के बाद डॉक्टरों ने जोधपुर अस्पताल के लिए रेफर किया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

जयपुर । अपने ही गुरुकुल की छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में जीवन की अंतिम सांस तक कारावास की सजा पाने वाले आसाराम की तबीयत मंगलवार मध्यरात्रि को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के सीसीयू के लिए रेफर कर दिया। आसाराम को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ है।

मंगलवार मध्यरात्रि के बाद जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद पहले उन्हें जेल के डिस्पेंसरी में चेक किया गया और उसके बाद स्थिति बिगड़ने के अंदेशे की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। जेल एंबुलेंस से उतरने के बाद आसाराम स्वयं चलकर गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचे। मीडिया के पूछने पर उन्होंने सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने की बात कही। जांच के लिए जाते समय वह चालानी गार्ड और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बतियाते देखे गए।

इस दौरान एमजीएच में आसाराम का एक्सरे लिया गया और उनका ब्लड टेस्ट किया गया। मेडिकल जांच के बाद आसाराम को डॉक्टरों ने मथुरादास माथुर अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती होने के लिए रेफर किया, जिसके बाद उन्हें जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। आसाराम की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाने की सूचना जैसे ही बाहर पहुंची वैसे ही बड़ी संख्या में उनके श्रद्धालु रात को ही जोधपुर के गांधी अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद एक बार की अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला और सुरक्षा के बीच आसाराम को गांधी हॉस्पिटल से एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

Don`t copy text!