क्या है जीएम डाइट? जिससे एक हफ्ते में 7 किलो वजन घटाया जा सकता है

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

वजन कम करने को लेकर हमारी ट्रीटमेंट का एक हिस्सा जीएम डाइट भी है। जानें क्या है जीएम डाइट प्लान और कैसे ये वजन घटाने में आपकी मदद करेगी?

जानें जीएम डाइट कैसे घटाती है वजन
जीएम डाइट प्लान में दावा किया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस डाइट प्लान को हफ्ते भर तक फॉलो कर ले तो उसका 7 किलो तक वजन कम हो सकता है। ये डाइट प्लान शरीर को डिटॉक्स कर सभी विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है। इससे मेटाबॉलिक रेट तेज होता है और पाचन तंत्र भी ठीक रहता है। जीएम डाइट प्लान में जो भी फूड डाइट प्लान में होते हैं वो कम कैलोरी वाले होते हैं। इन फूड्स में ज्यादातर पानी की मात्रा होती है जिसकी वजह से तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है।

एक सप्ताह में हर दिन के लिए अलग अलग डाइट प्लान
जीएम डाइट प्लान को एक हफ्ते तक फॉलो करने के बाद हर दिन इसका डाइट प्लान अलग अलग होता है। जानें सप्ताह के सात दिन का जीएम डाइट प्लान…

जीएम डाइट – पहला दिन
पहले दिन केवल फल खाएं
फलों में केले का सेवन ना करें

जीएम डाइट – दूसरा दिन
केवल सब्जियां खाएं
सब्जियों को कच्चा और पकाकर दोनों तरह से खा सकते हैं.

जीएम डाइट – तीसरा दिन
फल और सब्जियां दोनों खा सकते हैं
फलों में केला और सब्जियों में ना खाएं आलू.

जीएम डाइट – चौथा दिन
दूध और केला खाएं
एक दिन में 6 से 8 केले खा सकते हैं
पूरे दिन में पी सकते हैं तीन गिलास दूध.

जीएम डाइट – पांचवां दिन
नॉनवेज खाते हैं तो चिकन या मछली खाएं
वेजिटेरियन हैं तो पनीर और ब्राउन राइस खाएं.

जीएम डाइट- छठा दिन
रेड मीट और चावल के साथ कोई भी सब्जी

जीएम डाइट- सातवां दिन
ताजे फलों का रस
ब्राउन राइस
सब्जियां…

 पिछले कुछ सालों में कई लोगो की वज़न कम करने में मदद की है. किसी किसी का 50 किलो तक भी वज़न कम करवाया है.

Don`t copy text!