16 दिसंबर को मिल गेट पर होगा भाकियू का धरना

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने रौजागाव चीनी मिल प्रशासन पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए 16 दिसंबर को मिल गेट पर धरना देने का पत्र एसडीम रूदौली को सौंपा है।
श्री दूबे ने बताया कि एसडीएम को दिए पत्र में लिखा गया है कि गन्ना किसानों को बेसिक कोटा में पेड़ी की पर्ची नही जारी की जा रही है।छोटे और मझोले किसान की पर्ची नही जारी की जा रही।बड़े काश्तकारों की पर्चिया जारी की जा रही है।छोटे किसानों के पेड़ी गन्ना न जारी होने से किसान गन्ने के खेतों में गेहू की बुवाई नहीं कर सकेगे।सुजागंज क्षेत्र के चिर्रा गांव में इस बार तोल कांटा नहीं लगाया गया है।जिससे तराई क्षेत्र में ऐसे चार सौ किसान है जिनकी खेती नदी की धारा के बाद है।पर्ची आने के बाद भी गन्ने की आपूर्ति नही कर पा रहे है।मिल प्रसासन इन किसानो के गन्ने की धुलाई और नदी के धारा के बीच से गन्ना लाने में पहले की जा रही मदद नही कर रहा है।गन्ना मूल्य की घोषणा न करने पर सरकार को कोसा।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने धरने के बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर की।

Don`t copy text!