आल इंडिया पसमंादा मुस्लिम महाज ने किया डी0एम कार्यालय पर प्रदर्शन
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। संविधान की अनुच्छेद-341ए के पैरा-3 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को हटाने की मंाग को लेकर आल इंण्ड़िया पसमांदा मुस्लिम महाज प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन के नेतृत्व में अति पिछड़ा दलित उत्थाना समिति, सलमानी संविता वेलफेयर एसोसिएशन, मलिक फाउण्डेशन आदि के संयुक्त तत्वाधान में पदाधिकारियो ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधिंत 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर राजस्व निरीक्षक नवाबगंज उमेश चन्द्र त्रिपाठी को सौपा। मांग पत्र में कहा गया है कि संविधान की धारा-341ए के पैरा 3 पर लगे प्रतिबंध समाप्त कर हिन्दू, सिख एवं बौद्ध अनुसूचित जातियों की भांति मुस्लिम अनुसूचित जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित कर अनुसूचित जाति के समस्त लाभ, पसमांदा मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुरूप राजनैतिक भागीदारी, पसमांदा मुसलमानों को अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण कानून में सम्मिलित कर उनका उत्पीड़न रोकना, पिछड़ी जातियों को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण में से पिछड़े मुसलमानों की आबादी के अनुसार तीन भागों में कर्पूरी ठाकुर फार्मोला लागू किया जाये। राष्ट्रीय एवं राज्य पिछड़े आयोग में पसमांदा मुस्लिमों के हितों की रक्षा के लिये एक स्थायी सदस्य पसमांदा मुसलमान का होना सुनिश्चित किया जाये। आदि मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा। इस अवसर गया प्रसाद धुलिया, छत्रबली वर्मा, नसरुद्दीन अंसारी, इरशाद मलिक, फैसल मलिक, अल्ताफ हुसैन, जहीर सलमानी, आलम सलमानी, जुबेर सलमानी, मुश्ताक सलमानी, कलीम सलमानी, सलीम सलमानी, मकसूद सलमानी, ख्वाजा अंसारी, खुरशेद अंसारी, जावेद राईन, ईस्माइल राईन, उमेश रावत, एडवोकेट श्याम सिंह, मौजूद रहें।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी