सांडी,हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव निवासी सोबरन पचासी(60) पुत्र लक्ष्मण की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनाक्रम में पता चला है सोबरन ने 3 दिन पूर्व अपना अच्छे बीघा खेत गांव के रामपाल यादव के नाम बैनामा कर दिया था इसके बाद ही सूरन की तबीयत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद शुक्रवार को उसे घर लाया गया जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई है मृतक के भांजे जगदीश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थाना प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
Related Posts