हिंसा से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया गया: मीडिया के लोगों से भी मारपीट –

https://www.smnews24.com/?p=2521&preview=true

दिल्ली हिंसा अपडेट-

दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रर्दशन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा, 4 बसों को फूंके जाने, पथराव व तोड़फोड़ के बाद उपद्रवियों से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया लिया गया है। पूरे क्षेत्र की पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने नाकेबंदी कर दी है।
मथुरा रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात को रोक दिया गया है। प्रर्दशनकारियों ने कई बाइकों में भी आग लगा दी है तथा रास्ते में वाहनों पर भी पथराव किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोकल लोग भी प्रर्दशनकारी छात्रों के बीच में घुसकर हिंसा कर रहे हैं। आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस व अर्द्धसैनिक बल स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उपद्रवियों द्वारा मीडिया के लोगों के साथ भी हाथापाई की गई।
आम आदमी पार्टी के एक विधायक व एक पूर्व विधायक ने भी समर्थकों के साथ रास्ता जाम कर धरना दिया। दिल्ली भाजपा की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की ओर से छात्रों व लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है।

Don`t copy text!