इंस्पेक्टर से डीएसपी बने मो,कासिम,परिजनों सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662

फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र के रहने वाले मो0 कासिम जो 1984 में एस आई कि पोस्ट पर पुलिस में तैनात हुए जिनको योगी सरकार में प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया गया है।मो, कासिम वर्तमान समय में बरेली जिले में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।आपको बता दें कि मो,कासिम के दादा भी पुलिस रह चुके है।और मो,कासिम का बड़ा बेटा मो,आसिफ समाज सेवी के साथ अधिवक्ता व बसपा में वरिष्ठ नेता भी है और एक एक बेटा डॉ है।मो,कासिम के डीएसपी बनाने पर परिजनों सहित शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।वही इनके बड़े बेटे ने बताया कि हम लोगो को बहुत खुशी मिली कि मेरे पिता को डीएसपी पर प्रमोशन मिला है

Don`t copy text!