सहारनपुर मे लकड़ी बीनने जंगल गई आठ साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतारा –
https://www.smnews24.com/?p=2545&preview=true
बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ लकड़ी बीनने गई 8 वर्षीय बालिका मिस्बाह को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतार दिया।रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही यह बच्चे जंगल में पहुंचे तो आवारा कुत्तों के झुंड़ ने उन पर हमला कर दिया। मिस्बाह के साथ गए बच्चे तो किसी तरह वहां से भागकर गांव आ गए] लेकिन मिस्बाह को कुत्तों ने दबोच लिया। सूचना पर परिजन जब तक जंगल में मौके पर पहुंचे तब तक मिस्बाह को कुत्तों ने बुरी तरह नोंच रखा था। परिजनों ने उसे बामुश्किल कुत्तों से छुड़ाया। उसके बाद उसे लहूलुहान हालत में घर ले आए। घर पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया। मासूम बच्ची की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी भी मौके पर पहुंचे।