पशु आरोग्य शिविर में 681 पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

हरपालपुर/हरदोई। विकास खंड की ग्राम पंचायत बम्हरौली में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर में 681 पशुओं का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गयी।पशु आरोग्य शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने फीता काटकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर हरपालपुर के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा व पशु चिकित्सा अधिकारी सदरपुर डॉक्टर गीता पटेल ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की पशुपालकों को जानकारी दी। उन्होंने पशुओं में होने वाली बीमारी एवं उनसे बचाव के बारे में बताया। शिविर में 681पशुओं का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें 430 बड़े तथा 251 छोटे पशुओं का इलाज किया गया।25 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 10 पशुओं का बीमा, 15 पशुओं का बधियाकरण,20 पशुओं की शल्य चिकित्सा,30 पशुओं की बांझपन चिकित्सा,10 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान एवं 200 भेंडों को कृमिनाशक दवा दी गई।पशुचिकित्साधिकारी डा संतोष कुमार वर्मा द्धारा पशु परिजीवी एवं उससे होने बाले नुकसान के बारे में जानकारी दी, इस मौके पर भाजपा नेता दीपांशू सिंह,उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा बच्चा सिंह,पशुचिकित्साधिकारी श्रीमऊ डा पुष्पेन्द्र कुमार सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!