पाली,हरदोई।भाजपा द्वारा भगवंतपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अनुज धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ आगामी कार्य योजना पर गहन मंथन भी ग्राम वासियों के साथ किया।
निवर्तमान प्रधान अमर प्रकाश बाजपेई के गांव स्थित आवास के सामने ग्रामवासियों को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के साथ तमाम जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर उतरकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने का काम किया गया।अब सरकार वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के साथ विकास कर्यो की योजना बनाकर अमली जामा पहनाएगी।विकास कार्यों में श्रेणी बनाकर जिस कार्य की गांव में ज्यादा जरूरत होगी वह कार्य पहले कराएं जाएंगे।चौपाल का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने किया।सेक्टर प्रभारी रंजन दीक्षित, प्रधान अमर प्रकाश बाजपेई, आकाश गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Posts