20 लीटर कच्ची शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

हरपालपुर/हरदोई।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हरपालपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद कर उनके खिलाफ़ अभियोग दर्ज किया गया।

अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हरपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी छोटे सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह व धनपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह तथा मोर्चा बाग निवासी वजीर पाल पुत्र दुलारे को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपियों के कब्जे से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की गई।

Don`t copy text!