बहराइच जिले के विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम सभा तिंगाई में श्री राम जानकी मंदिर में चल रही श्री राम कथा, कथा व्यास पंडित गंगाधर तिवारी एवं श्री राम कथा वाचक पंडित उत्तम दास तिवारी जी के मुखारबिंद से कथा चल रही है जिसका द्वितीय दिवस के दिन मनु सतरूपा का बहुत ही सुन्दर प्रसंग सुनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वृंदावन से आये हुए श्री अतुल कृष्ण जी महराज
समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी गण मोजूद रहे
Related Posts