आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी का संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा 16 मार्च से,
जगदीशपुर-अमेठी।क्षेत्र के अंतर्गत सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन डॉ प्रदीप तिवारी व प्रसिद्ध महिला चिकित्सक प्रज्ञा बाजपेयी के नेतृत्व में किया जा रहा है। जहां आज भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
विकासखंड क्षेत्र जगदीशपुर के अंतर्गत अयोध्या -रायबरेली रोड के निकट भागीरथ पुरम स्थिति इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में 16 मार्च से 22 मार्च तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन में किया जा रहा है। जहां विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी प्रत्येक दिन दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक प्रवचन करेंगी। वहीं 15 मार्च दिन सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा रानीगंज (पूरेलाला) स्थित पंडित केपी त्रिपाठी स्मारक अस्पताल प्रांगण से चलकर थौरी होते हुए डंडेश्वर धाम को कोछित पहुंचेगी। जहां कलशयात्रा के मुख्य अतिथि राजू दास जी महाराज हनुमान गढ़ी अयोध्या रहेंगे।