मिशन शक्ति पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। टिकैतनगर क्षेत्र के अंतर्गत जीएसएम इंटर कालेज में मिशन शक्ति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया‌। संगोष्ठी की अध्यक्षता सोशल ऐक्टिविस्ट सूरज सिंह गौर ने किया। नारी सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग बिल्कुल सतर्क है। अपराध को कम करने के लिए मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी हर जगह हो रहे हैं। जिससे छात्राओं, महिलाओं में आपराधिक तत्वों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्री गौर ने कहा-नारी हमारी नींव है। हमारा समाज नारी पर ही स्थापित है। धीरे धीरे समाज नारी को उसका यथोचित सम्मान प्रदान करने लगा है मगर अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों नकारात्मक सोच के कारण उसके सपनों की बलि दे दी जाती है। टिकैतनगर कोतवाली निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-पुलिस विभाग सदैव महिलाओं की सुरक्षा हेतु तत्पर है।आपको कभी भी किसी भी अनहोनी की आशंका हो पुलिस विभाग के महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व 112 पर भी शिकायत कर सकते हैं।जिसपर तत्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर बारिनबाग चैकी प्रभारी नंद हौंसिला, प्रबंधक उमेश चंद्र सिंह, शिवम् मिश्रा, पूनम शर्मा, क्षितिज शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!