आयकर में अधिक कटौती को लेकर यूटा ने सौंपा ज्ञापन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिले में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिले की वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को समस्याओं के त्वरित निराकरण कराए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में फरवरी माह के वेतन से अपेक्षित टैक्स से अधिक धनराशि काटने का संज्ञान लेकर, उक्त लापरवाह कार्मिकों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात की गयी। ज्ञात हो फरवरी माह का वेतन जो विगत दिनों परिषदीय शिक्षकों के खातों में प्राप्त हुआ है। वेतन प्राप्त होने के पश्चात से ही जनपद के सैकड़ों शिक्षकों द्वारा आयकर के रूप में वेतन से बहुत अधिक धनराशि काटे जाने की शिकायत की जा चुकी है। ज्ञात हो पूर्व के वर्षों में भी उक्त कार्यालय के कार्मिकों की लापरवाही के कारण शिक्षकों के वेतन से आयकर से अधिक धनराशि काटी जा चुकी है। उक्त लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली के कारण जनपद के शिक्षकों में काफी अधिक रोष व्याप्त है। संगठन इस प्रकार किए जा रहे शिक्षकों के शोषण की कड़े शब्दों में निंदा करता है। संगठन ने अनुरोध पूर्वक पूरे प्रकरण की जांच करा कर दोषी कार्मिकों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने की बात कही, अन्यथा कि स्थिति में संगठन आंदोलन को विवश होगा। ज्ञापन देने में संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, आशीष शुक्ल, दीपक मिश्र, देवेन्द्र निरंजन, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!