लखनऊ पुलिस द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण/आवश्यक सूचना :-

https://www.smnews24.com/?p=2577&preview=true

जनपद लखनऊ में बिना अनुमति जुलूस / विरोध प्रदर्शन आदि न आयोजित किया जाए करने पर पूर्व में हुयी कार्यवाहियों की तरह की जायेगी सख्त कार्यवाही।

किसी तरह की अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करने पर उसके विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी। संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) व्हाट्सप्प whatsapp या फेसबुक facebook पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है । यह भी देख ले की भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे।

ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे

नोट:- इस प्रकार की facebook/whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नंबर पर दें :-

1- इंचार्ज साइबर सेल
? 9454457953
2-पुलिस अधीक्षक (अपराध)
? 9454401089
3- क्षेत्राधिकारी (हजरतगंज)
? 9454401495
4- पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)
?9454401087
5- पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)
?9454401088
6- पुलिस अधीक्षक (ट्रांसगोमती)
?9454401086
7- पुलिस अधीक्षक (उत्तरी)
?9454458038
8- पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
?9454401083

जनपद में किसी तरह की बिना अनुमति जुलूस व विरोध प्रदर्शन आयोजित / शामिल न हों, होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें

लखनऊ पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है

Don`t copy text!