त्रिलोकपुर बाराबंकी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को गांठ बांधना, मार्च पास्ट, स्काउट-गाइड के नियम और प्रतिज्ञा, टेंट बनाने, पुल निर्माण, गेट निर्माण आदि की जानकारी दी। साथ ही चार टोलियां कमल टोली, गुलाब टोली, सूरजमुखी टोली, गुड्सल टोली, वर्गीकृत किया गया। झंडा गीत, प्रतिमा, प्रार्थना नियम आदि की जानकारी दी गयी। बच्चो को आपदा प्रबंधन और दूसरों की मदद के तौर तरीकों से रूबरू कराया। इस मौके पर स्कॉउट गाइड कैप्टन वैशाली गुलशिया ने छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण शिविर में मिली जानकारियों को अपने जीवन में उतारना होगा, तभी शिविर की सार्थकता होगी। इस मौके पर कालेज के सभी स्टाफ और गाइड मौजूद रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts