बाराबंकी। 8वां नसीर-उर-रहमान किदवाई मेमोरियल स्टेट सब-जूनियर हाकी टूर्नामेन्ट के0डी0ंिसह बाबू स्टेडियम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। पहला मैच इलाहाबाद हाकी व गोण्ड़ा के बीच खेला गया। जिसमें गोण्ड़ा टीम एक तरफा मुकाबलें में 5-0 से जीतकर अपने चक्र में पहंुची। गोण्ड़ा की ओर से अभय ने खेल के 17वें, 25वें, शिववर्धन ने 32वें, 34वें तथा प्रान्जल ने अन्तिम मिनट में गोल कियें। दूसरा मैच झांसी एंव बांदा के बीच काफी जोरदार रहा। अच्छा खेलने के बाद भी बांदा की टीम पर झांसी के केतन ने शानदार हैट्रिक के जरीयें खेल के 32वें, 33वें, 37वें, 38वंे मिनट में गोल करके शानदार जीत हासिल की। तीसरा मैच बाराबंकी हाकी व रायबरेली की बीच खेला गया। पहले हाफ में बाराबंकी टीम के समद ने खेल के 2वें, व 17वें मिनट में गोल दागकर लीड़ ले ली। उसके बाद 19वें मिनट में माज ने भी गोल करके पहले हाफ में 3-0 की शानदार बढ़त बना ली। चैथा मैच मिर्जापुर व बी0एच0यू0 वाराणसी के मध्य खेला गया। मैच एक तरफा रहा। बी0एच0यू0 टीम के निशान्त के ताबड़तोड़ 12वें, 18वें, 22वें मिनट में विशाल ने 28वें, मृदुल ने 32वें, शिवम ने आखिरी समय में गोल करके मैच 6-0 से जीत लिया। उद्घाटन अवसर पर बाराबंकी हाकी अध्यक्ष महबूब-उर-रहमान किदवाई, हाकी सचिव मजहर अजीज खां, इमरान किदवाई, सरताज चैधरी, पूर्व कांगे्रस प्रदेश महासचिव फवाद किदवाई, तैय्यब किदवाई, मेराज चैधरी, हुमायू नईम खां, बृजेश दीक्षित, मो0 असलम, चन्दा रानी, मो0 सबाह, अम्पायर मो0 सलीम, सचिन चैहान रिषि कुमार, ताजुद्दीन मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts