जैदपुर में धूमधाम से मना होली का पर्व

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489 इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

जैदपुर बाराबंकी। रंगों का महापर्व होली नगर पंचायत जैदपुर व आस पास के इलाकों में बहुत ही हर्ष के साथ मनाया गया। रंगो से पूर्व रविवार की रात में पुलिस व राजस्व विभाग की मौजूदगी मे होलिका दहन परम्परा अनुसार पानी की टंकी चैराहा के अलावा अन्य जगहों पर किया गया। सोमवार को सुबह से रंग का खेल शुरु हुआ और दोपहर तक कसबे के चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद व सहयोगियों के संग जमकर भारी संख्या में लोग होली खेलते रहे। इस के लोग एक दूसरे के घर जाकर होली के तमाम व्यंजनों का जायका लेते हुये महापर्व की बधाई देते नजर आये। जबकि चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद के आवास पर बधाई देने वालों ताता लगा रहा। महिलाओं ने भी घर की साफ सफाई पर्व को मनाने हुये मेहमानो के अव भगत में जुटे रही। यू तो लाक। डाउन महामारी की मार से सभी वर्ग के लोगों का कारोबार ठप है मगर पर्व की खुशियों व अपने बच्चों के चेहरे पर मुशकान व निखार मे कमी न होने पाये इस लिये गरीब तबके के लोग हर मुमकिन प्रयास कर खुशियों में चार चांद लगाने में पीछे नही रहे।बताते कि होली का ये पर्व भक्त प्रहलाद के जमाने से चला आ रहा है। असत्य पे सत्य की जीत होने पर जमकर होली खेल कर खुशी का इजहार किया गया था। तब से ये पर्व एकता व भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है। इस महापर्व में लोग एक दूसरे के हर गिले शिकवे को भूल कर गले से लगाकर खुशियां उजागर करते हैं। नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज व मोहम्मद इमरान, रमेश सहित पुलिस के जवान दिनो रात मेहनत करते रहे। इस अवसर पर रियाज अहमद दिवेश कुमार जायसवाल, शयामू धीरज सुनील वर्मा डी एम वर्मा,अमन, सहवार हुसैन, हाजी शादाब, राशिद कमाल, लवकुश, जमील, सिराज, राम सिंह बनवारी लाल इरशाद, जेपी वर्मा प्रदीप बाबू, दिनेश सिंह प्रवेश तिवारी, शहाबुददीन सिददीकी, आयुश दिनेश इन्द्रापाल पर्व के रंगों में शराबोर देखे।इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

 

 

Don`t copy text!