मसौली बाराबंकी। सफदरगंज-जैदपुर मार्ग पर स्थित नागदेवता मन्दिर के निकट नीलगाय से बॉइक के टकरा जाने से बॉइक सवार घायल हो गया जिसे निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमाबाद निवासी मंशाराम पुत्र रामअधार मंगलवार की शाम सफदरगंज चैराहे से घर वापस जा रहा था कि जैदपुर रोड पर स्थित नागदेवता मन्दिर के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टकरा बॉइक सवार मंशाराम घायल हो गया जानकारी पहुँचे परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
Related Posts