डीएम ने किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहेगी। टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण के साथ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन जरूरी है एवं 6 माह के बच्चों का स्तनपान को बढ़ावा देना, आयोडीनयुक्त नमक का प्रयोग करने हेतु समाज को जागरूक करना है। विटामिन ए से समस्त 9 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आच्छादित करना अत्यन्त आवश्यक है। क्योंकि यह बच्चों को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है एवं रतौंधी जैसी बीमारी से बचाता है। डाॅ0राजीव कुमार सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि बाल पोषण माह में बच्चों को चिन्हित करके उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र जो कि जिला पुरूष चिकित्सालय में स्थित है, वहाॅ पर संदर्भित किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 09 माह से 05 वर्ष के लक्षित 405107 बच्चे है जिसके लिए 3686 विटामिन ए की बोतले समस्त उपकेन्द्रों पर उपलब्ध करा दी गयी है एवं इन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी एवं आशा के माध्यम से पिलायी जायेगी। कार्यक्रम के उद्घाटन में समस्त अपर, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, एमएमओ डब्लू एचओ, डीएमसी यूनीसेफ, यूएनडीपी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!