शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। शिवसैनिकों ने शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती हुई लूट, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह को सौंपा। इस मौके पर अपने सम्बोधन में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह खुलेआम लूट व हत्या वारदातें हो रही हैं बलात्कार की घटनायें बढ़ रहीं है। उन्नाव, औरैया में बलात्कार पीड़ितों की हालत गम्भीर है। जनप्रतिनिधियों को कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदेश के विधायकों को उत्पीड़न के विरोध में सदन में धरने पर बैठने को बाध्य होना पड़ रहा है, यह योगी सरकार की विफलता का प्रतीक है। इस अवसर पर आलोक बाल्मीकि, कमलेश चैहान, अजय गुप्ता, संजय शर्मा, शेर बहादुर शेरा, कमलेश राजपूत, प्रवीन वर्मा, राहुल गुप्ता, अनिल चैहान, नौशाद, मनोज रावत, अनुज कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित थे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!