जिलाजज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। बिजनौर काण्ड के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्याम में रखते हुए पूरी तरह से कमर कस ली है। बुधवार को जिला न्यायाधीश की अगुवाई में जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नही मिली। जानकारी के अनुसार, 17 दिसम्बर की दोपहर को बिजनौर कलेक्ट्रेट में गोली काण्ड हुआ था। जिसके बाद उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर कमर कस ली थी। बुधवार को जिला जज नीरजा सिंह, जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने सहयोगियों के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी लोगों ने जेल की बैरकों में जाकर छानबीन की लेकिन किसी को कोई भी आपत्ति जनक वस्तु नही मिली। जिला जज ने व जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी जारी किये।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!