पशु मेला में धुरंधर पहलवानों ने दिखाया दम थापा के आगे नही टिके पहलवान
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील हैदरगढ़
हैदरगढ़ बाराबंकी। सुबेहा क्षेत्र मेें लगने वाले विशाल पलिया पशु मेले में बुधवार को मेला प्रबन्धक द्वारा अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया इस दंगल में दूर दराज से आये धुरंधर पहलवानों ने अपने दांव पेंच से सामने वाले को पटकनी देकर दर्शकों कों मंत्रमुग्ध कर जमकर तालिया बटोरी, उक्त दंगल दोपहर 01 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा और अलग अलग प्रांत से आये दर्जनों पहलवानों में से कुछ खुश तो कुछ मायूश होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गये। दगंल में प्रथम पारी में विहार से आये राम सिंह व पंजाब से आये सोनू पहलवान में कुश्ती का शुभांरम्भ किया गया 8 मिनट तक दोनों पहलवानों के वीच हुई कुश्ती में बिहार के पहलवान रामसिंह ने सोनू को चित कर दिया। वही दूसरी पारी में मथुरा से आये लालराम व हैदरगढ़ के नंद कुमार के बीच हुई कुश्ती में लालाराम जीत हासिल किया। तीसरी पारी में रास्थान से चलकर आये बादल पहलवान और नेपाल से आये बसंत थापा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला दोनों पहलवान 10 मिनट तक अखाड़े में एक दूसरे से नये नये दाव पेंचों से पस्त करते रहे आखिरकार नेपाली पहलवान ने राजस्थानी पहलवान को कई पटकनी देकर चारो खाने चित कर दिया और दर्शकों की जमकर कर वाह वाही लूटी यही नही इस कुश्ती के बाद एक दूसरे राजस्थानी पहलवान संक्षेप राना ने पुनः नेपाली पहलवान को अखाड़े से ललकार लगाई तो थापा फिर से अखाड़े में पहुंच गये और एक बार पुनः राजस्थानी पहलवान को दर्जनों पटकनी दी इस दौरान दंगल परिसर दर्शकों की तालियों से गूंजायमान हो गया। चैथी पारी में गोरखपुर से आई राधा व विहार से सोनम के बीच जबरदस्त मुकाबला चला जिसमे सोनम विजयी हुयी। देर शाम तक चले इस दंगल में दर्जनों पहलवानों ने दम दिखाया लेकिन थापा का नाम दर्शकों की जुबां पर रट गया। इस दंगल कार्यक्रम मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता सिद्वार्थ अवस्थी, सपा नेता अदनान चैधरी, पूर्व विधायक राममगन रावत, वसीक सोलंकी, प्रधान मनोज मिश्रा, चैधरी जैद, इमरान खान, थाना प्रभारी गंगेश शुक्ला, उपनिरीक्षक प्रफुल्ल यादव, सिपाही रामसमुझ, ब्रम्हानन्द, एप्जा के तहसील अध्यक्ष नृपेन्द्र तिवारी, इद्रीश, आशीष अवस्थी, सुरेश कुमार, मकरन्द सिंह, मिश्रा सहित क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार व गणमान्य नागरिक तथा दूर दराज से आये हजारों संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील हैदरगढ़