बाराबंकी। थाना जंहागीराबाद इलाके के फैजुल्लागंज निवासी काजी अजहद जमाल को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिक्स विभाग ने पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोधकार्य डाक्टर मो. अरसद के निर्देशन में पूर्ण किया है। पीएचडी अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी होते ही परिवार में खुशी का माहौल पैदा हो गया। क्लर्क पद से रिटायर्ड काजी उमर जमाल के दो बेटे है बड़ा बेटा काजी मजफर जमाल नोएडा में सीनियर आफिसर है। माँ निगहत ने बेटे की कामयाबी को अल्ल्लाह का तोहफा बताया है। बेटे अजहद ने ने कहा कि कामयाबी के पीछे माता पिता का बहुत बड़ा त्याग शामिल है।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500