परमिट से अधिक सवारी होने वाहन सीज सड़क के किनारे ठिठुरते रहे लोग
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। परमिट से अधिक सवारी होने पर आरटीओ ने वाहन का चालान करने के बजाय वाहन को सीज कर दिया जिससे वाहन में सवार छोटे छोटे बच्चे एव महिलाएं शीतलहरी में सड़क के किनारे घण्टो दूसरे वाहन के इंतजार में ठिठुरते रहे। वुधवार की दोपहर बाराबंकी आरटीओ ने थाना मसौली के निकट एक फोर्ट गाड़ी को रोककर जायजा लिया तो गाड़ी में 17 सवारी मिली जिससे आगबगुला आरटीओ ने वाहन चालक की भी न सुनते हुए चालान की बजाय सीज कर वाहन को मसौली पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन में सवार सभी यात्रियों को सड़क के किनारे छोड़कर थाने पर खड़ा करा दिया गया है। वाहन में सवार सभी यात्री मुम्बई से बहराईच वापस जा रहे थे जिनके पास छोटे छोटे बच्चों सहित तमाम सामान भी था। शीतलहरी में ठण्ड में कांप रहे 3 वर्षीय मो0 रजा,5 वर्षीय गुलकँशा पुत्री फारुख अपनी माँ आयशा व पिता फारुख से चिपट चिपट कर ठण्ड में रो रहे थे। फारुख अपनी पत्नी बच्चो एव भतीजी सोनम पुत्री शहाबुद्दीन, सलमान पुत्र सरफुद्दीन के साथ लखनऊ से अपने घर नानपारा बहराईच जा रहे थे। फारुख पत्नी बच्चो के साथ मुम्बई में रहता है। भेटिया बहराईच निवासी शिवप्रसाद, रामगांव निवासी पुत्तन सहित सभी यात्री आरटीओ की हठधर्मिता के चलते घण्टो कड़ाके की ठण्ड में दूसरे वाहन के इंतजार में ठिठुरते रहे। गाड़ी के चालक ने बताया कि फोर्स गाड़ी में 13 प्लस 1 का परमिट होता है वाहन में बच्चे सहित 17 सवारी सवार थी तमाम मिन्नतों के बाद भी चालान के बजाय गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी