40 साल का दूल्हा 15 साल की दुल्हन, पुलिस ने डाला रंग में भंग

रोहतक। जिले के गांव सैमान निवासी 40 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति दूल्हा बन यूपी के बुलंदशहर से 15 वर्षीय किशोरी दुल्हन को घर लाया है। उसका दावा शादी करके घर लाने का है। जबकि चर्चा रुपये देकर लड़की को खरीदने की है। ऐसे में मामला मानव तस्करी का बनता है। फिलहाल बाल कल्याण समिति बच्ची की काउंसिलिंग कर रही है। इसके बाद उसके बयान में मामले का सच सामने आएगा। इसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।बुलंदशहर से एक व्यक्ति ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल कर सूचना दी कि 7 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की को शादी के नाम पर महम कस्बे के सैमान गांव में खरीद कर लाया गया है। फोन करने वाले ने जानकारी दी कि बच्ची के पिता व शादी करने वाले युवक ने एक सादे कागज पर रसीदी टिकट लगाकर लिखा है कि वे अपने पूरे होशोहवास में बगैर दान दहेज के शादी कर रहे हैं। चाइल्ड लाइन रोहतक ने इस शिकायत पर कार्रड्डाई करते हुए जिला बाल संरक्षण यूनिट, महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को सूचना दी।

इसके बाद चाइल्ड लाइन रोहतक से राजेश व सीमा, जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतक से अमित, अमन, महम थाना से सब इंस्पेक्टर रमेश, हवलदार सुमन, ईएसआई तेज सिंह, ईएएसआई जितेंद्र की संयुक्त ने टीम ने सैमान में दबिश दी। यहां से नाबालिग लड़की बरामद हुई। इस संबंध में महम थाने में जीडीआर दर्ज कराकर बाल कल्याण समिति के आदेश पर लड़की का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे बाल भवन में भेज दिया।चाइल्ड लाइन रोहतक के संयोजक सुभाष ने बताया कि किशोरी को फिलहाल सीडब्लूसी ने अपने संरक्षण में ले लिया है। उसकी काउंसिलिंग की जा रही है। काउंसिलिंग के बाद उसका बयान होगा। उसे किसी ने बेचा या बाल विवाह किया या किसी भी तरह का उत्पीड़न हुआ हैै तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं, इससे पहले इसी तरह का एक मामला धामड़ गांव में सामने आ चुका है। यहां भी एक नाबालिग लड़की को शादी के लिए यमुनानगर से लाया गया था। इस तरह का मामला किसी भी नागरिक के संज्ञान में आता है तो तुरंत 1098 पर सूचना देकर मदद की अपील कर सकता है। रोहतक डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर युवती को सैमान से बरामद किया है। उसकी काउंसलिंग की जा रही है। जल्द ही उनके परिजनों के आने के बाद उसे सौंपा जाएगा।

Don`t copy text!