आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में कुवैत के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़तारी का आदेश

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

कुवैत की एक अदालत ने आर्मी फ़ंड स्कैंडल के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़तारी का आदेश जारी कर दिया है।

कुवैत के मीडिया के अनुसार मंगलवार को अदालत ने जाबिर मुबारक अलहमद अलसबाह की गिरफ़तारी का आदेश जारी करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तारीख़ निर्धारित कर दी है।अदालत ने इस स्कैंडल के बारे में हर प्रकार की रिपोर्टों और ख़बरों के प्रकाशन पर रोक लगा दी है।इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व रक्षा मंत्री ख़ालिद अलजर्राह और अन्य सात लोग आरोपी हैं।कुवैत के रक्षा मंत्री नासिर अलसबाह ने नवम्बर 2019 में एटार्नी जनरल को पत्र लिखकर बताया कि बीते वर्षों में सेना से जुड़े फ़ंड में गड़बड़ी की निशानियां नज़र आाती हैं।

Don`t copy text!