यमन युद्ध के विनाशकारी नतीजे, सऊदी अरब के एयरपोर्टों पर बड़े हमले के बाद कई घंटों तक रुकी रहीं उड़ानें

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने सऊदी अरब के हमलों और उसकी ओर से जारी नाकाबंदी का जवाब देते हुए ड्रोन हमला कर दिया जिसके नतीजे में सऊदी अरब के भीतर कई घंटों तक उड़ानों को रोकना पड़ा।

इराक़ के अलइत्तेजाह टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यमन के ड्रोन हमले के बाद सऊदी अरब के कई शहरों में उड़ानों को कई घंटे तक उतरने की अनुमति नहीं मिली।जिद्दा, अबहा, दम्माम, शरक़ीया और अधिकतर दक्षिणी शहरों में एयरपोर्टों को उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया।हालिया दिनों यमन की सेना ने कई बार सऊदी अरब के प्रतिष्ठानों को अपने हमलों का निशाना बनाया है।

Don`t copy text!