बाराबंकी। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जैदपुर द्वारा मुंशी रामाश्रय स्मारक इंटर कॉलेज में असफाक अल्ला खां का निर्वाण दिवस मनाया गया। और छात्रों को नागरिक संशोधन विधेयक के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष अमन वर्मा ने किया। कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर मंत्री सूर्यान्शु शर्मा ने छात्रों को नागरिक संसोधन विधयक 2019 के विषय में जानकारी देते हुए यह बताया कि आप सभी पहले इस विधेयक के विषय में पढ़िये और मंथन कीजिए फिर इसका समर्थन या फिर विरोध की जिये। उन्होंने अशफाक उल्ला खान के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विषय में यह बताया कि अशफाक उल्ला खान की महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने देश के प्रति मात्र 27 वर्ष की उम्र में अपने प्राणों को बलिदान देकर यह सिद्ध किया कि हमारी कौमी एकता ही हमारे भारतवर्ष की पहचान है। कार्यक्रम का समापन में शालामुद्दीन ने छात्रो को भारत की कौमी एकता से परिचित कराया। कार्यक्रम में सूर्यांशु शर्मा, सलामुद्दीन, अमन वर्मा, प्रतिभा वर्मा, दीपांशु शुक्ला, कृष्ण कुमार गोस्वामी, उम्मे सबीहा, अंशिका वर्मा, अंजली वर्मा मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।मनाया असफाक उल्ला खां का निर्वाण दिवस
Related Posts