ठंड लगने से दलित परिवार की सास बहू की मौत
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ विकास वीर यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)ठंड से लोगों का बुरा हाल है रात में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है।बला की ठंड से पहले सास फिर उसके दूसरे दिन सुबह बहू की ठंड से मौत हो गई है।जबकि लगातार दो मौतों के सदमे से लड़के का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।दलित परिवार में दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है।मौके पर न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न कोई कर्मचारी।
मामला रूदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुल्लापुर ग्राम सभा के मानापुर का है जंहा बुधवार को सास दिलवासा पत्नी हीरालाल (65)दूसरे दिन गुरुवार को बहू बरमाला पत्नी विक्रमादित्य(35)की ठंड से मौत हो गई।दो मौतों से पूरे गांव में कोहराम मच गया।जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया।हद तो तब हो गई जब लगातार दो मौतों के बाद भी अभी तक तहसील प्रशासन से कोई अधिकारी नही पहुँचा है।मृतक के पति हीरालाल ने बताया कि पहले मेरी पत्नी की मौत हुई उसके बाद आज मेरी बहू की मौत हो गई।मिट्टी देने के बाद मेरे बेटे विक्रमादित्य की भी सदमे से अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गांव वालों की माने तो इस परिवार पर जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उनको इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है।हल्का लेखपाल अमित तिवारी ने बताया कि मुझे जानकारी नही है।हड़ताल चल रही है मैं फैजाबाद में हूँ।