DM ने 13 स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश –
https://www.smnews24.com/?p=2797&preview=true
गाजियाबाद : जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 13 स्कूलों के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। दरअसल, जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 19 व 20 दिसंबर को नर्सरी से 12 कक्षा तक के सभी स्कूल -कॉलेज पूर्णता बंद रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कई स्कूलों ने प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल का दैनिक रूप से संचालन किया। जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तेरह स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
प्रशासन ने ऐसे स्कूल जिनको चिन्हित किया है उनमें एमडी पब्लिक स्कूल सिहानी, संस्कार पब्लिक स्कूल, प्रिजीडियम पब्लिक स्कूल, सोनिका पब्लिक स्कूल, डीपीएस सिद्वार्थ विहार, अनामिका इंटर कालेज, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल लोनी, सोफिया इंटर कॉलेज बेहटा, ब्लूमिंग किड्स कांवेंट लालबाग लोनी, डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर साहिबाबाद, सर्विन पब्लिक स्कूल निवाड़ी, प्रिजीडीयम स्कूल राजनगर एक्सटेंशन व चिल्ड्रन पब्लिक आनंद विहार नेहरु नगर आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त महाविद्यालय, प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज 20 दिसंबर को बंद रहेंगे। यदि कोई भी स्कूल कॉलेज खुला पाया गया तो प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थान के विरुद्व सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।