बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरूंन फैक्ट्री के थोड़ा आगे सुनसान जगह पर पुलिस को लावारिस पड़ा मिला नवजात शिशु। पुलिस शिशु को अपने साथ लेकर आई और डॉक्टर के द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया डॉक्टर के अनुसार शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कुर्सी अंतर्गत अमरून फैक्ट्री के जंगल से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। पैदा होते ही नवजात शिशु को जंगल में फेंक दिया गया है। अमरून फैक्ट्री के बगल में से जाने वाले रास्ते में नवजात शिशु की रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी जिस पर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को देखकर सन्न रह गए, आनन-फानन में स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना कुर्सी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपनी कस्टडी में लिया। पुलिस यह जानने में जुटी है, कौन है किसका बच्चा है जो कि 9 माह बच्चा पेट मे पालने के बाद जंगल में फेक गया। जिस पर थाना प्रभारी ने डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। नवजात शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ है। वही प्रभारी निरीक्षक कुर्सी ने देखभाल के लिए एक महिला के सुपुर्द बच्चे को किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211