आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सीएम से शिकायत

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के वार्ड आलापुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जमकर गड़बड़ झाला किया जा रहा है। न तो शासन द्वारा दिये जा रहे पोषाहार से लेकर अन्य सुविधाएं लोगों को दी जारही हैं और न ही यहां के दोनो आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियां अपने कार्यों में रुचि ले रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दोनो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के वार्ड आलापुर में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। आंगनबाड़ी प्रथम में सीमा यादव कार्यकत्री का काम करती हैं वहीं आंगनबाड़ी द्वितीय में हसीन जहां कार्यरत हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सरकार द्वारा बच्चों के लिये जो भी हाॅटकुक व अन्य खाद्य सामग्री (घी सूखा दूध) आती है उक्त सामग्री को दोनो केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों को न बांट करके उसको खुले बाजार में बेच देती हैं। नागरिकों का यह भी आरोप है कि हसीन जहां के पति एक उच्चाधिकारी की गाड़ी चलाते हैं इसलिये उन पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गड़बड़ झाले में सुपरवाइजर मधु और विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है। नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दोनो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। वहीं इस सम्बन्ध में सीडीपीओ नवाबगंज का कहना था कि अभी मुझे शिकायत नही मिली है शिकायत मिलेगी तो जांच करवाकर कार्यवाही करुंगी।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!