साइकोसोशल सपोर्ट टीम का गठन, नम्बर जारी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। कोरोना जैसी महामारी में जहां हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी का सामना कर रहा है, चाहे आर्थिक रूप से, पारिवारिक रूप से, व्यक्तिगत रूप से एवं व्यवसायिक रूप से। वहीं पर आम जनमानस मानसिक समस्याओं जैसे तनाव, चिंता, बेचैनी, घबराहट, उलझन, पैनिक अटैक, उदासी डिप्रेशन एवं अन्य मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। चाहे वह समस्या कम मात्रा में है या अत्यधिक मात्रा में है। इसी परिस्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा साइकोसोशल सपोर्ट टीम का गठन किया गया है, जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह एवं टीम द्वारा ऐसी समस्याओं का समाधान टेलिफोनिक मेडिसिन एवं टेली काउंसलिंग द्वारा किया जाएगा। विभाग की तरफ से ऐसे मानसिक विशेषज्ञों का फोन नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। डॉ राहुल सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ 9473 802119, प्रेम प्रकाश साइकाइट्रिक काउंसलर 7355471412, विनोद कुमार पाल मनोवैज्ञानिक 8355083685, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह ने बताया कि उक्त फोन नंबर पर कॉल करके मानसिक समस्याओं से संबंधित जानकारी तथा उपचार प्राप्त किया जा सकता है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!