कैसरगंज में स्थापित किये गये 50 बेडेड कोविड वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

बहराइच 15 मई। कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, नियंत्रण एवं बचाव तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभावित व्यक्तियों को उपचार की तत्काल एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसील कैसरगंज अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में तैयार किये 50 बेडेड कोविड वार्ड का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण किया। कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने संक्रमित लोगों के उपचार हेतु की गयी व्यवस्थाओं एवं प्रबन्ध के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड वार्ड का संचालन यथाशीघ्र सुनिश्ति कराएं।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्रान्तर्गत निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाय तथा जो भी व्यक्ति सिम्टमेटिक पाये जायें उनकी आर.टी.पी.सी.आर. जाॅच कराकर संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार कोविड वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारम्भ कर दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आई.ए.एस., उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जय प्रकाश त्रिपाठी, एम.ओ.आई.सी. डाॅ. एन.के. सिंह तथा डाॅ. अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!