लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ी के फूटे सीखें, दो लोग हुए गिरफ्तार ।
जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार नालन्दा बिहार
नालन्दा बिहार रोहतास जिले में लॉक डाउन के दौरान भी खुली दुकान को बंद कराने गए अधिकारियों और दुकानदारों में तीखी नोकझोंक हुई इस दौरान खुली दुकान का फाईन कर लौट रहे बीडीओ से हांथा पाई भी की गई वही आसामाजिक तत्वो ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर वाहन के शीशे भी तोड़ डाले फिर किसी तरह प्रशासन की टीम जान बचाकर भागी हालांकि इस घटना में किसी हताहत होने की सूचना नही है।
घटना अकोढी गोला इलाके के मुख्य बाजार की है घटना के बारे में बताया जाता है अकोढ़ी गोला बीडीओ को सूचना मिली कि लॉक डाउन के बावजूद मुख्य बाजार में शिवम वस्त्रालय नामक दुकान में बन्द कर अंदर ग्राहको को चोरी छुपे दुकानदार के द्वारा कपड़ें की बिक्री की जा रही है इसी सूचना पर बीडीओ दल बल के साथ दुकान पर पहुंचे तो दुकान को खुला पाया और आरोपी दुकान को चेतावनी देने के साथ फाईन भी किया ।
इसी दरम्यान लौटने के दौरान दुकानदार व कुछ लोगो ने बीडीओ के साथ हांथा पाई भी की वही पुलिस वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ डाले फिर किसी तरह बीडीओ और सीओ जानबचाकर भागे ।
बीडीओं कुंदन कुमार ने बताया कि पहले भी दुकानदार संजय कुमार के द्वारा कोविड नियमों के उलंघन को लेकर उनकी दुकान को 48 घंटे के लिए सील किया गया था उसके बाद भी लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी बताया कि मामले में टीम गठित कर छापेमारी की गई वही पुलिस टीम पर हमले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।