कार्यवाहक एडीओ के आदेश पर गांव गांव में कराया जा रहा सेनेटाइज
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
रामनगर बाराबंकी। कार्य वाहक एडीओ पंचायत साफ सफाई के साथ गांवो में सेनेटाइजर छिड़काव कराने में जुटे हैं। कार्यवाहक एडीओ पंचायत ब्लॉक रामनगर ऋषभ पांडेय विषम परिस्थितियों में प्रभारी एडीओ पंचायत बनाए गए थे जो अपना कार्य बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने अपने अच्छे कार्य से यह साबित कर दिया है कि कोई कार्य लग कर किया जाय तो कुछ भी असंभव नहीं है। पंचायत चुनाव के समय रामनगर के एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे की माता की मृत्यु हो गई थी तो वे अवकाश पर चले गए थे ।घर जाने के कुछ दिन के बाद ही उनके पिता की मृत्यु हो गई और उन्हें लम्बा अवकाश लेना पड़ा। ऐसी स्थिति में चुनाव की व्यवस्था देखने के लिए युवा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ऋषभ पांडेय को कार्यवाहक एडीओ पंचायत बनाया गया। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सभी साचिवों व ब्लॉक कर्मियों को साथ लेकर पंचायत चुनाव की सारी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर चुनाव बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न कराया। इनकी मेहनत के सभी सचिव व आरओ कायल हुए।बीडीओ कमलेश कुमार हर समय इनके साथ खड़े दिखे और बेहतर व्यवस्था के तहत मतगणना सम्पन्न हुई।
गांव गांव चल रहा साफ सफाई अभियान
चुनाव खत्म होते ही इन्होंने छः-छः सफाई कर्मियों की टीम बनाकर उनकी गांव गांव डेट वाइज डयूटी लगाई और प्रधान तथा साचिवों के सहयोग से गांव में साफ सफाई अभियान शुरू कराया। अब तक 35 गांव में साफ सफाई हो चुकी है। इन गांवों में सफाई के साथ कीटनाशक दवा व सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया गया। इनका कहना है कि जब भी किसी कार्य को करने का मौका मिले तो उसको जिमेदारी से करना चाहिए। बीडीओ का सहयोग है इससे वे सभी कार्य सम्पादित कर रहे हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211