फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के पपरिया गांव में शनिवार को भूमि हथियाने का दबाव बना रहे भतीजे ने चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में सोमवार को चाचा की मौत हो गई।
पपरिया गांव निवासी हरिश्चन्द्र के हिस्से में लगभग चार बीघा जमीन थी। उस जमीन को अपने नाम करने के लिए भतीजा शेर सिंह दबाव बना रहा था। हरिश्चन्द्र ने मना कर दिया तो शनिवार देर रात शेर सिंह ने उसे गोली मार दी। गोली हरिश्चन्द्र के पेट में लगी थी। घायल को परिजन सीएचसी बांगरमऊ ले गए, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया मगर हालत नाजुक होने पर परिजन उसे कानपुर के निजी अस्पताल ले गए थे जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। हरिश्चंद्र के एक अन्य भतीजे सुभाष ने शेरसिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया था, जिसे हत्या मामले में तरमीम कर दिया गया है शेर सिंह अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
वहीं इसकी जांच क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह को सौंपी गई थी वही क्षेत्र अधिकारी द्वारा लगतार दबिश के साथ-साथ अब एनबीडब्ल्यू और 82,83 के वारंट भी ले चुकी है जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई