शादी का झांसा देकर 11 वर्ष बनाया शारीरिक संबंध और शादी का झांसा देकर हुआ फरार,

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर

अंबेडकरनगर जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित महिला का कहना है पढ़ाई के समय का लखनऊ शहर में पिछले ग्यारह साल से शादी का झांसा देकर अंबेडकर नगर जनपद का निवासी वैभव मिश्रा पुत्र रामानुज मिश्रा थाना कोतवाली अकबरपुर सुड़ारी गांव का रहने वाला युवक मनीषा निवासी राजाजीपुरम लखनऊ की रहने वाली नाम की युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। उसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। जब लड़की ने थाने में मामला दर्ज कराने की बात की तो 6 महीने का समय लेकर फरार हो गया।
थाने में युवती ने अपने प्रेमी वैभव मिश्रा पुत्र रामानुज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि ग्यारह साल पहले आरोपी से उसकी पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई।
पढ़ाई के सिलसिले में ही उसकी दोस्ती वैभव अम्बेडकरनगर से हुई . पीड़िता के अनुसार शादी का झांसा देकर वैभव ने उसका ग्यारह साल तक यौन शोषण किया. इस दौरान जब-जब वह गर्भवती हुई, आरोपी उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. बतौर पीड़ित आरोपी बार-बार उससे शादी करने से मुकर रहा था. जिसके बाद उसने पुलिस का दरबाजा खटखटाया है.आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का सिलसिला लगातार चलता रहा। इसी मध्य लड़के की शादी तय हो गई जिसकी जानकारी लड़की को होने के पश्चात वह पता करना शुरू कर दी और अब उसका प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है। 1 महीने नंबर ना मिलने पर वह अपने प्रेमी वैभव मिश्रा पुत्र रामानुज मिश्रा निवासी सुडारी अकबरपुर अंबेडकरनगर के घर पर पहुंची उसके बाद यह पता चला कि लड़के की शादी नवंबर में तय हो चुकी है। फिर वह न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर कोतवाली अकबरपुर के चक्कर लगा रही है प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जब कि जिले में शादी के बहाने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। इस तरह की कई घटनाएं थानों में दर्ज हैं। क्या मनीषा को न्याय मिल सकेगा या नहीं यह आने वाला समय बताएगा?

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!