फ़िलिस्तीन – इस्राईल जंग में आया न्या ट्वीस्ट, जनरल क़ाआनी के ताबड़ तोड़ दो ख़तों से इस्राईल में हंगामा, मस्जिदुल अक़सा में नमाज़ पढ़ने का संकल्प दोहराया…
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल इस्माईल क़ाआनी ने जेहादे इस्लामी की सैन्य शाखा अलक़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर अकरम अलअजूरी के नाम पत्र में कहा कि मस्जिदुल अक़सा की आज़ादी में किसी ही तरह का कोई संकोच नहीं है।उन्होंने अपने पत्र में कहा कि प्रतिरोधकर्ता गुटों ने अपने मज़बूत इरादों से इस्राईली दुश्मन की खोखली ताक़त को पराजित कर दिया है।
अलमयादीन टीवी के अनुसार इस पत्र में आया है कि आपकी जेहादी ताक़त ने इस्राईली सेना को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचाया है और आपने अपनी एकता, एकजुटता, अपने साहस और बेहतरीन कमान्ड से इस्राईली सेना की ताक़त की ईंट से ईंट से बजा दी, अब आपकी ताक़त का लोहा दुश्मन भी मानने लगा है।जनरल क़ाआनी ने कहा कि हम बैतुल मुक़द्दस के शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के उस वचन पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और ईश्वर ने हमारे हाथ में जो ताक़त और संसाधान दिए हैं, उन सबके साथ आपके साथ हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि शीघ्र ही हम सब एक साथ मस्जिदुल अक़सा में नमाज़ पढ़ेंगे और आपकी मदद से इस्राईल की तबाही और बर्बादी तक चैन से नहीं बैठेंगे, चाहे जितने ख़तरे बढ़ जाएं या हमले जितने तेज़ हो जाएं।
Related Posts
आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ाआनी ने कहा कि जैसा कि सुप्रीम लीडर का कहना है कि रक्त पिपासु इस्राईल के साथ जंग, आतंकवाद के विरुद्ध जंग है और यह सबकी ज़िम्मेदारी है।जनरल क़ाआनी ने कहा कि आपके जेहादी हाथों को जो बड़ी जीत की भूमिका हैं, मैं चूमना चाहता हूं।