कुण्ठित मानसिकता के कारण रह गये नगर तक सीमित: फैसल मलिक
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
हिस्ट्रीशीटर की अमार्यादित भाषा पर दिया सुझाव
बाराबंकी। शहर के शांति पूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले तथाकथित नेता अपनी काली जुबान से तरह-तरह के बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं, अगर नगर के कथित नेता कोविड-19 में घर से निकलकर लोगों की मदद करते और नदियों में बह रही लाशों का क्रियाकर्म करवाने जाते तो भविष्य में विधायक और सांसद जरूर बनते। यह बात आई0एम0ए0 जिला महासचिव फैसल मलिक ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि क्या जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना गलत है, क्या सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना नहीं चाहिए और मैं उनसे यह भी पूछना चाहता हूँ कि जब वह सत्ता पक्ष में नहीं थे तो क्या गिद्ध थे लेकिन हिन्दु-मुसलमान करके नगर पालिका तक ही सीमित रह गये हैं। वहीं दूसरी तरफ थोड़ी सी बरसात में मोहल्लों में पानी भर जाता है इनके कर्मचारी इनकी नहीं सुनते बस यह हिन्दु-मुस्लिम की राजनीति करके घर में बैठे रहते हैं। कभी निकलकर मोहल्लों में नहीं जाते हैं, सिर्फ अपने चमचों से घिरे रहते हैं, कथित चमचे इनके इर्दगिर्द रहकर मोटी मलाई काटते हैं। दो बार से नगर पालिका नवाबगंज के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा पाकर बहुत घमण्ड आ गया है कि हर-बार हिन्दू मुस्लिम करके चुनाव जीता जा सकता है लेकिन इस बार जनता इनकी लफ्फाजी से तंग व परेशान हो चुकी है तथा कार्यकाल से ऊब चुकी है। वक्त आने पर इनकी जहरीली भाषा में ही इनको जवाब दिया जायेगा। इनकी गीदड़ भभकी से शहर के अन्य नेता चुप्पी साध लेते हैं और कहते हैं कि अगर गंदे तालाब में ईंटा मारोगे तो गंदगी की छींटे सब पर पड़ेंगी। शहर के हिस्ट्रीशीटर व कथित नेता शिकार ढूंढा करता हैं जैसे ही कोई घटना होती है यह गिद्ध की भांति पंजा मारता हैं जबकि इन्ही की पार्टी में इनकी कोई औकात नहीं रह गई है, एक कार्यक्रम में इनको डाॅग स्क्वायड के केबिन में बैठा दिया गया था जिससे इनकी खूब किरकिरी हुई थी।
नगर की जनता से इनको वोट दिया है यह शहर के माननीय हैं लेकिन अपनी हिस्ट्रीशीटर वाली भाषा नहीं भूले हैं। इनको सभी धर्मों को साथ लेकर नगर के विकास पर ध्यान देना चाहिए। शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट व झालरों पर देना चाहिए तथा शहर में विगत दिनांे हुई बरसात में इनके भ्रष्टाचार की पोल खुल गई तो आनन-फानन में आपनी कुण्ठित मानसिकता जाहिर करके भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश करने लगे। लेकिन अफसोस इनकी कुण्ठित मानसिक ही इनको नगर तक ही सीमित रखे हुए हैं अगर यह जनता के मुद्दों को उठाते हो यह भविष्य
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677