सेवा को सौभाग्य समझ कर करना चाहिये: सिद्धार्थ अवस्थी
एजाज राइन संवाददाता एसएम न्युज24टाइम्स रामनगर बाराबंकी
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने अमोली कला में अपने निजी संसाधनों से गांव को कराया सेनेटाइज
रामनगर बाराबंकी। सेवा करने के लिए ताकत नही नियत होनी चाहिए। सेवा को सौभाग्य समझ कर करना चाहिये। उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री युवा समाजसेवी सिद्धार्थ अवस्थी ने ग्राम अमोली कला में अपने निजी संसाधनों से ग्राम को सेनेटाइज कराते हुए व्यक्त किये। सेवा ही संकल्प है कि भावना से पूर्वनियोजित सेवा कार्यक्रम अनुसार ग्राम अमोलीकला विधानसभा रामनगर में ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा सम्पूर्ण ग्राम सेनेटाइजेशन कर पूर्ण विधानसभा निमित्त कार्यक्रम की शुरुआत कर पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अनन्य है श्री अवस्थी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि अनुज होने के नाते एक सवाल बाराबंकी जनपद में सेवाकार्यों में आप सब कहा है यह कह देना की हम क्या करें हम सत्ता में नहीं दो विधायक, 2 पूर्व मंत्री आप अपने गिरेबान में झाँके कभी हरिजन के नाम पर कभी अल्पसंख्यक के नाम पर राजनीति करना अच्छी बात नही कोरोना से निपटने के लिए पक्ष विपक्ष को छोड़कर अपने अपने स्तर पर सेवा कार्य करना चाहिए। गौरतलब हो कि श्री सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा इस कोरोना काल मे अपने निजी संसाधनों के द्वारा ग्रामीणों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। सेनेटाइज करना मास्क सेनेटाइजर सब निःशुल्क वितरित करना और बीमारियों से जूझ रहे लोगो की मदद करना जैसे बहुत ही अच्छे कार्य किये जा रहे है हाल ही में श्री अवस्थी द्वारा सफाई कर्मियों को पीपीई किट मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कराया गया था। श्री सिद्धार्थ अवस्थी के इन कार्यो की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
एजाज राइन संवाददाता एसएम न्युज24टाइम्स रामनगर बाराबंकी