राशन न मिलने की छपी खबर, तो हरकत में आये सप्लाई इंस्पेक्टर
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। सप्लाई अधिकारी अतुल सिंह के आदेशानुसार शनिवार को नगर पंचायत जैदपुर मे महामारी व लाॅकडाउन में निःशुल्क मिलने वाला राशन का वितरण शुरु कर दिया गया। जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे। बताते चले कि शासन के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी को देखते हुये सभी कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन देने का ऐलान किया गया था। जो कि 20 तारीख से वितरण करने की सूचना होने पर पहुंचे तमाम लोगों को राशन न होने के कारण वापस किये जाने की खबर पेपरों में प्रकाशित होने पर विकास खण्ड हरख के तेज तर्रार सप्लाई अधिकारी अतुल सिंह के आदेशानुसार कस्बे के इसराईल कुरैशी, आफताब आलम कुरैशी, खुर्शीद आलम, अतीक, मुनान आदि कोटेदारों ने आज से निःशुल्क राशन वितरण करने के साथ कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन करते रहे। इस संबंध में सप्लाई अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि गोदाम से उठान न होने के कारण देर हो गयी थी। सब कोटेदारों को राशन नही मिला था जिससे समस्या हुयी थी। राशन हर एक कार्ड धारकों को निःशुल्क मिलेगा चिंता करने की बात नहीं है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211