रामनगर, बाराबंकी। दो मोटर साइकिल सवारों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। समाजसेवी युवक ने निजी वाहन से सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत काँप विठौरा सड़क मार्ग के ऊपर दो बाइक सवारो की जोरदार टक्कर हो गयी। एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की आहट से वहंा पर बिठौरा गांव के अमित सिंह आ गये उन्होने 108 नंबर डायल किया लेकिन कई बार के प्रयास से भी फोन न मिलने पर वह निजी वाहन से तत्काल सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचे जहां पर घायलों का उपचार शुरू हुआ।एजाज राइन संवाददाता एसएम न्युज24टाइम्स रामनगर बाराबंकी