कस्बे में आतंक पैदा कर रहे हैं मुलजिमान के गुर्गे!

आलिमा शमीम अंसारी के साथ अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

मुकदमा वापस लेने के लिए बनाया जा रहा है अनैतिक दबाव, कई नेता पहुंच रहे हैं पीड़िता को डराने व धमकाने

कई संदिग्ध व्यक्ति महिला की लुकछिप कर बना रहे हैं वीडियो।

बाराबंकी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार गुण्डें माफियाओं के रसूख को नेस्तनाबूद करके पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम करने की कोशिश कर रही है तो वही माफिया किस्म के व्यक्ति भोली भाली जनता को भड़का कर एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया। घटना के तीन माह बाद जैदपुर पुलिस ने मुकदमा मु0अ0सं0 -0174/2021 अ0धारा 147, 323, 504, 506, 427 आई0पी0सी0 दर्ज किया जिसके बाद नामजद अभियुक्त व उनके गिरोह के लोग अब पीड़िता को डरा धमकाकर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।
मालूम हो कि जैदपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मुख्तार अहमद शाह व उनके गिरोह के 7 आदमियों पर मुकदमा दर्ज किया था तब से माफियाओं में खलबली मची हुई है, अब तो पीड़िता के घर नाना प्रकार के कथित नेता भेजकर दबाव बनवाया जा रहा है। कई संदिग्ध व्यक्ति चोरी छिपे महिला की वीडियो भी बना रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अफसाना कटरा, कस्बा व थाना जैदपुर, जिला बाराबंकी ने बताया कि कब्रिस्तान के किनारे सफदरगंज रोड पर एक पुश्तैनी मकान है, जो मेरे दादा घीसा पुत्र रंगाई का है जिसमें मेरे पिता अपने जीवन भर रहते रहे ।जिसमें मैं जन्म से रही रही हूं। मैं जिस भूमि पर रहती हूं उसका गाटा संख्या-1618 पर जिसमें सात बिसवा मेरे मकान की क्षेत्रफल कुल सात बिसवा है। जैदपुर कस्बे विपक्षीजन की नियत प्रार्थी की भूमि पर है जिसमें , मुख्तार अहमद शाह, अताउल्ला पुत्र अब्दुल समद, मेराज पुत्र ईदू, हाजी मोहर्रम अली पुत्र इस्लाम, हाजी सग्गा पुत्र अज्ञात, इमामुद्दीन पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा व थाना जैदपुर, जिला-बाराबंकी व हफीज पुत्र छोटके व मुन्ना पुत्र छोटके निवासी ग्राम छोटी बाजार, मोहल्ला वसीनगर, थाना जैदपुर, जिला बाराबंकी व मो0 उमेर पुत्र हाफिज मुनीर, अबू तलका पुत्र हाफिज मुनीर, निवासी कस्बा व थाना जैदपुर, बाराबंकी व रमजान पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला शाह कटरा, कस्बा व थाना जैदपुर बाराबंकी, लवकुश वर्मा निवासी कस्बा जैदपुर, बाराबंकी आदी ने सैकड़ों व्यक्ति को उकसाकर हमवार करके इकट्टा कर दिनांक 05.03.2021 को समय 2.00 बजे दिन में उपरोक्त भूमाफिया लोग पीड़िता के घर पर धारदार हथियारों से लैस होकर घुसकर हमला कर दिया और भीड़ ने पीड़िता का तख्त, पलंग, पल्ला, बक्सा आदि तोड़ दिया और पीड़िता घर के अंदर कूद कर पीड़िता की पुत्री महजबी से गंदी-गंदी गालियां देते हुए बुरी नियत से जमीन पर गिरा दिया और अश्लील हरकतें करने लगे, जिससे पीड़िता की पुत्री के कपड़े अस्त-व्यस्त हो गये। विपक्षीजन जबरदस्ती पीड़िता के कमरे में घुस गये तथा पीड़िता के कमरे में रखे पांच हजार रूपये भी उपरोक्त विपक्षीजन ने लूट लिया व गृहस्थी का सामान तोड़फोड़ करके तहस नहस कर दिया, विपक्षीजन की दबंगई व सरहंगई के कारण इनका तंाडव लगभग एक घण्टे तक चला, विपक्षीजन उत्तेजित होकर नारे लगा रहे थे जिससे भीड़ और बढ़ने लगी सम्पूर्ण घटनाक्रम की वीडियो भी पीड़िता के पास मौजूद है। पीड़िता ने तत्काल 112 नम्बर फोन किया जिस पर स्थानीय पुलिस आई लेकिन विपक्षीजन के प्रभाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं किया। दिन दहाडे़ विपक्षीजन के द्वारा घटना करने से आस-पास भय व आतंक फैल गया। इस सम्बंध में तीन माह तक दौड़भाग करती रही। बाद में दिनांक 23.05.2021 को पीड़िता की रिपोर्ट संख्या-0174/2021 अ0धारा 147, 323, 504, 506, 427 आई0पी0सी0 सम्बंधित थाना जैदपुर, जिला-बाराबंकी में मात्र 7 लोगों के विरूद्ध दर्ज की है।

मालूम हो कि जब से अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है तब से पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं हद तो यहां तक हो गई कि कुछ नेता टाइप के व्यक्ति अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंकने तथा महिला को डराने धमकाने की नियत से पहुंच रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि कई संदिग्ध व्यक्ति आस-पास मण्डराया करते हैं तथा एक दो व्यक्तियों को हमने मोबाइल में रिकार्डिंग करते हुए देखा भी है लेकिन बुलाने पर वह लोग भाग गये हैं। पीड़िता ने बताया कि अब तो रात-बिरात की भी वीडियोंग्राफी कुछ अराजक तत्व कर रहे हैं, जिसके सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा गया जल्द ही विभाग इन अराजक तत्वों पर नकेल कसी जायेगी

आलिमा शमीम अंसारी के साथ अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!