रचना शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, पांच साल बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
प्रयागराज: बहुचर्चित रचना शुक्ला हत्याकांड का 5 वर्ष बाद पुलिस ने खुलासा किया है. रचना शुक्ला 2016 को दारागंज क्षेत्र से गायब हो गई थी. लापता होने के बाद प्रतापगढ़ में युवती का शव मिलने पर पुलिस ने मृतक युवती की पहचान रचना के रूप में की थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिद अली को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दारागंज थाना क्षेत्र के वेणीमाधव मंदिर के बगल गली में रहने वाली रचना शुक्ला संदिग्ध परिस्थितियों में पांच वर्ष पहले 16 अप्रैल को गायब हो गईं थी. मां उमा की तहरीर पर सलमान, ममेरे भाई हजफ, मामा शरीफ दोस्त लकी पांडा को पुलिस ने आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता लगा कि सलमान रचना को बक्शी खुर्द इलाके के एक बेसमेंट में ले गया, जहां हजफ और लकी पांडा पहले से मौजूद थे. इन लोगों ने रचना के हाथपांव बांध दिए और फिर चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मामा शरीफ को इन लोगों ने बुलाया, जिसने कार द्वारा शव को ठिकाने लगाने का काम किया.
2020 में हुआ खुलासा
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह की मानें तो लाश हत्या के कुछ दिन बाद ही बरामद कर ली गई थी, लेकिन लाश रचना की है, इस बात का खुलासा 2020 में हुआ, जिस वजह से इस घटनाक्रम का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में देरी हुई. घटना में इस्तेमाल हुई फार्च्यूनर भी बरामद कर ली गई है.
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714