दो दुकानों से शटर तोड़कर चोरी

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

फतेहपुर बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में सोमवार रात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए मूल्य का सामान पार कर दिया। पीडित दुकानदारों ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी रिंकू विश्वकर्मा फर्नीचर बनाने का काम करते हैं । रेलवे क्रॉसिंग के आगे वतिया रोड पर उसकी फर्नीचर की दुकान है। रात गए चोरों ने इस दुकान में एक तरफ शटर तोड़ दिया और भीतर घुस गए। दुकान में रखा बैटरा, लकड़ी कटर मशीन व अन्य सामान उठा कर चोर निकल गए। सुबह रिंकू दुकान खोलने पहुँचा तो चोरी का पता चला। इसी तरह ग्राम जांचीपुर निवासी प्रेमचंद्र वर्मा ने शेखपुर चैराहे पर किराने की दुकान खोल रखी है। देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। भीतर घुसकर चोर सोलर बैटरी, कई किलो दाल व पान मसाला समेत कई हजार मूल्य का सामान बटोर ले गए। सुबह ग्रामीणों ने शटर टूटा देखा तो इसकी सूचना प्रेमचंद को दी। मंगलवार सुबह रिंकू व प्रेमचंद ने चोरी की लिखित सूचना कोतवाली में दी। इस संबंध में कोतवाल पीके झा ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!